Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर नगर पंचायत अध्यक्ष की अगुवाई में निकाली गई अमृत कलश यात्रा

नगर पंचायत अध्यक्ष की अगुवाई में निकाली गई अमृत कलश यात्रा

0

बसखारी अंबेडकर नगर। क्षेत्र में मेरी माटी मेरा देश अभियान अपने समापन की तरफ अग्रसर है।एक तरफ वीर जवानों को समर्पित मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में अमृत कलश यात्रा निकाली गई। जो नगर पंचायत कार्यालय से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए बसखारी में स्थित जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में पहुंच कर समाप्त हुई।



यहां पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने मौजूद लोगों को इस अभियान पर प्रकाश डालते हुए पंचप्रण की शपथ दिलाई। तो वहीं दूसरी  ब्लॉक परिसर में आयोजित मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम में  मुख्य अतिथ के रूप में पहुंचे  मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने वहां मौजूद ग्राम प्रधानों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ अधिकारियों को इस अभियान का पंचप्रण शपथ दिलाया।मुख्य विकास अधिकारी के कार्यक्रम में पहुंचने के पर नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा अध्यक्ष ओमकार गुप्ता एवं प्रधान संघ के अध्यक्ष विजय माता यादव ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।



कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने कहा कि यह वह गौरव का क्षण है जो देश के वीर जवानों को समर्पित है। और देश वीर जवानों के पराक्रम को याद करते हुए उनके द्वारा देश के लिए किए जा रहे साहसिक कार्य के प्रति कृतज्ञ है। कार्यक्रम कार्यक्रम के दौरान भूतपूर्व सैनिक सिंहपुर प्रेमचंद यादव, भवानी भीख सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के वंशज प्रधान साबुकपुर मिथिलेश सिंह तथा मुसहर जाति से हरिप्रसाद महेंद्र एवं विद्यावती को सम्मानित किया गया। इस दौरान देश के जवानों के लिए समर्पित कार्यक्रम में गांव से एकत्रित किए गए मिट्टी भरे कलश को ब्लाक बसखारी तक ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से एकत्र किया गया। कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी अनुपम कुमार सिंह, ए डी ओ पंचायत जगदंबा प्रसाद के साथ भाजपा नेता मनोज मिश्र, विजय कुमार विश्वकर्मा के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य रविंद्र यादव ग्राम प्रधान प्रदीप सिंह, कुलदीप सिंह, शिवम गुप्ता,रणविजय सिंह, अयोध्या गुप्ता, विनोद कन्नौजिया, राजन कुमार, जंग जीत मौर्य, सुभाष यादव ,जगदीश यादव, राम अछैवर, धर्मेंद्र कुमार, पंकज पटेल के साथ ग्राम पंचायत सचिव एवं ब्लॉक के अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version