Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर आत्मनिर्भर होना ही असली स्वतंत्रता–डॉक्टर शुचिता पाण्डेय

आत्मनिर्भर होना ही असली स्वतंत्रता–डॉक्टर शुचिता पाण्डेय

0

अंबेडकर नगर । जिला मुख्यालय पर स्थित बीएनकेबी पीजी कॉलेज में संचालित अवधपुरी सांस्कृतिक क्लब ने सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत ‘आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. शुचिता पाण्डेय ने दीप प्रज्जवलन कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर होना ही असली स्वतंत्रता है। आत्मनिर्भर बनकर ही देश विश्वगुरु होने का असली गौरव प्राप्त कर सकता है। हम सब अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार रहकर आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में स्वागत वक्तव्य देते हुए क्लब के सह- प्रभारी वागीश शुक्ल ने विद्यार्थियों को इच्छा, ज्ञान और क्रिया में समन्वय करते हुए व्यक्तिगत जीवन में आत्मनिर्भर बनने के साथ ही आत्मनिर्भर भारत की इस यात्रा में सहभागी बनें। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में डा.कमल कुमार त्रिपाठी (भूगोल) अंचल चौरसिया (भूगोल), आलोक तिवारी (बी.एड) की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इशिका मिश्रा, द्वितीय स्थान सृष्टि सिंह और तृतीय स्थान प्रविक्षा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में एकता तिवारी,प्रिया उपाध्याय, श्वेता सिंह, सानिया बानो, महावीर, प्रतीक , आयुष, जूही मिश्रा, राजवीर यादव, ऋषभ सिंह, निधि, यशोदा श्रीवास्तव, शिल्पी मिश्रा समेत विभिन्न प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।  धन्यवाद ज्ञापन क्लब प्रभारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने किया। संचालन क्लब इंचार्ज सृष्टि सिंह ने किया। इस मौके पर सुधीर मिश्र, डा. शशांक मिश्र , डा. विवेक तिवारी,धनंजय मौर्य, अमित, हरिकेश यादव, हरिओम शर्मा समेत महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version