अंबेडकर नगर। यूपीएससी आईएएस मुख्य परीक्षा 2022 में 354 रैंक प्राप्त करने वाली अम्बेडकर नगर जनपद के रामडीह सराय निवासिनी रशीदा खातून के लखनऊ स्थित आवास पर उनके प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया। उनके स्वागत के लिए “कदम चूम लेती है खुदबद मंजिल,मुसाफिर अगर थक कर हिम्मत न हारें। युवाओं के लिए प्रेरणादायी लाइन लिखे बैनर भी लगाये गये थे। लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित देश के प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा में रशीदा खातून ने प्रथम प्रयास ही इस सफलता को हासिल किया। बुधवार को जैसे ही रशीदा खातून लखनऊ आवास पर पहुंची तो उनके पिता सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात रहम नबी खान ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गुलदस्ता व माला पहनाकर कर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने रशीदा खान के साथ उनके माता-पिता को भी माला पहनाई और एक दुसरे को मिठाई खिलाकर इस ऐतिहासिक खुशी की बधाई एक दुसरे को दी।पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाली रशीदा खातून परीक्षा परिणाम आने के समय दिल्ली में थी। हालांकि फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से परिवार, रिश्तेदार व गांव के लोग के द्वारा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी था।लेकिन जब वह बुधवार को लखनऊ स्थित अपने आवास पर पहुंची तो परिवार के सदस्यों के साथ मौके पर मौजूद उनके शुभचिंतको ने उन्हें माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उनका स्वागत कर उन्हें बधाई दी।रशीदा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता,गुरूजनो व परिवार के सभी सदस्यों के साथ कड़ी मेहनत व लगन को दिया।