Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर दुर्घटना का कारण बनते जा रहे हैं ई रिक्शा

दुर्घटना का कारण बनते जा रहे हैं ई रिक्शा

0
ayodhya samachar

जलालपुर अम्बेडकरनगर। ई रिक्शा सवारी गाड़ी कम ब्लकि माल वाहक ज्यादा बन गये है जिसके कारण दुर्घटनाओं मे इजाफा हो गया है। ई रिक्शा वजूद मे आने के बाद रिक्शा का सिर्फ नाम रह गया है। इसके आने से रिक्शा सडको से गायब हो गये है। ई रिक्शा के आने से लोगों को सहूलियतें काफी मिल रही है लेकिन ई रिक्शा चालक रुपये ज्यादा कमाने के चक्कर मे माल की ढुलाई करते हुए अक्सर देखे जाते है। इसकी ढुलाई भी लोगों को सस्ती पडती है मगर इस वाहन की ढुलाई लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। इसके चालक अपने वाहन की औकात से ज्यादा सामान लादकर नगर मे इधर से उधर फर्राटा भरते हुए नजर आते हैं। इन सवारी गाडियों के माल वाहन बन कर ओवर लोडिंग हो कर चलते हैं जो कार्य पिकप जैसी गाडियों का है उस कार्य को चालक अपनी गाड़ी से करते हैं जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाएँ हो रही है। ऐसा ही मामला नगर के तहसील मोड़ पर देखने को मिला। मंगलवार दोपहर बाद सुरहुरपुर रोड से एक ई रिक्शा वाहन क्षमता से अधिक प्लास्टिक की बड़ी बड़ी पाइपे व अन्य सामान लाद कर ले जा रहा था तभी तहसील मोड पर पहुचा ई रिक्शा सड़क पर चढते समय अचानक पलट गया जिसकी चपेट मे एक कार आ गया जिसमे बैठे लोग बाल बाल बच गये परन्तु कार का पिछला शीशा चकनाचूर हो गया साथ ही एक बाइक मे भी नुकसान हो गया। सूचना पर पहुचे पुलिस कर्मियों ने दोनों पक्षों को कोतवाली ले आयी जहाँ दोनों पक्षों मे सुलह समझौता का प्रयास चलता रहा। सवाल उठता है कि प्रशासन इन सब पर रोक क्यों नही लगाती है जब ये दुर्घटना के सबब बन रहे है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version