Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या टेली मानस योजना में फोन पर मिलेगा मनोपरामर्श 

टेली मानस योजना में फोन पर मिलेगा मनोपरामर्श 

0
डा आलोक मनदर्शन

अयोध्या। भारत सरकार व नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ ऐंड न्यूरोसाइंसेस बंगलुरु के सहयोग से टेली मानस नामक टेलीफ़ोनिक फ्री मनोपरामर्श सेवा 14416 से किशोर, युवा व आम जनमानस में मनो जागरूकता व आज के समाज मे तेज़ी से बढ़ रही मनोविकार के निदान व उपचार हेतु वैज्ञानिक सलाह मिल सके। टेली मानस हेल्पलाइन 14416 से गोपनीय,त्वरित व सुगम काउंसिलिंग सेवा है। टेलिफ़ोनिक मनोपरामर्श सेवा से लोगों में मनोरोगों के प्रति कलंक या मनोरोगियों को हेय दृष्टि से देखे जाने के भय से भी छुटकारा देने का  प्रयास है। कोरोना संक्रमण काल ने इस टेलीसेवा की प्रासंगिकता को महती रूप से बढ़ा दिया । इस सेवा मे गोपनीयता रखते हुए मानसिक दुर्बलताओं की सम्यक पहचान कर अंतर्दृष्टि का विकास किया जाता है। टेली मनोपरामर्श के माध्यम से   नकारात्मक मनोदशा को सकारात्मक व प्रोएक्टिव बनाने की मनोयुक्तिओ से आमजन को पैनिक या नेग्लीजेंट मनोदशा से निकालने व उनमें स्वस्थ मनोरक्षा युक्तियों का संचार करने मे बहुत ही सहायक है। यह जानकारी डा आलोक  मनदर्शन ने वेब मीटिंग उपरान्त दी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version