Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या प्राण फाउंडेशन द्वारा 100 मेधावी छात्रों को दी गई छात्रवृत्ति

प्राण फाउंडेशन द्वारा 100 मेधावी छात्रों को दी गई छात्रवृत्ति

0

अयोध्या। प्रेस क्लब सिविल लाइन मे आयोजित कार्यक्रम में प्राण फाउंडेशन द्वारा कक्षा नौ के सौ मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक छात्र को सालाना 6 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है। देशभर के दो सौ पचास से अधिक वैज्ञानिकों के सहयोग से इस योजना का संचालन किया जाता है।

इस वर्ष 609 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से 50 छात्रों का चयन किया गया। 50 छात्र पूर्व चयनित थे। 12 अगस्त को जिले के 10 ब्लॉकों में इस परीक्षा का आयोजन संस्था द्वारा कराया गया था। परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण छात्रों का साक्षात्कार हुआ। जिसमें सफल सभी बच्चों को छात्रवृत्ति की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की निदेशक उर्मिला पांडेय और संचालन पंकज निषाद ने किया ।

        कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि “शिक्षा वो कुंजी है जो समाज में मनुष्य के चरित्र निर्माण में सहायक होने के साथ साथ सशक्तिकरण का द्वार खोलती है। विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने कहा कि “हम शिक्षा के माध्यम से समाज को बदलने का सपना देख रहे हैं, प्राण फाउंडेशन का योगदान इस दिशा में अत्यधिक महत्वपूर्ण है।”

         विशिष्ट अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा, “प्राण फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम से न केवल छात्रों का मनोबल बढ़ता है बल्कि उन्हें अपने भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलती है। यह कार्यक्रम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उदाहरण साबित होगा।”

    प्राण फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक विपिन पांडेय ने बताया कि फाउंडेशन न केवल कक्षा 9 के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करता है, बल्कि एमएससी छात्रों के लिए ASPIRE Life Sciences and Engineering Internship जैसी पहल भी चलाता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से, हमारे 15 छात्रों ने इटली, जापान, कनाडा, और भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों में पीएचडी और शोध के अवसर प्राप्त किए हैं। जिससे वे जीवविज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सके हैं।

मौके पर अभिनव सिंह ,विपिन पांडेय , विजय प्रताप सिंह ,संजय अग्रहरि ,उमेश वर्मा,अनुज सिंह, शिव बहादुर पाठक, अंकित प्रभाकर ,शिवम् साहू ,सुशील पाठक,अमरेंद्र सिंह,रमा शंकर ,अनूप द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version