आलापुर अंबेडकर नगर। बहुमंजिला खेती करके चार गुना अधिक उत्पादन पाएं के तहत सन्तोष कुमार सिंह विकास खंड जहांगीर गंज ग्राम तरेंम में एक प्रगतिशील कृषक के पोषण वाटिका में केला व अन्य फलदार पौधों के बीच में आधुनिक नगदी फसल प्याज के पौधों की रोपाई की गई है वह भी बिल्कुल धान की रोपाई की तरह पलेवा लगा कर प्याज की रोपाई की गई है ।बातचीत में सन्तोष सिंह ने बताया कि इस तरह सह फ़सली बहुमंजिला फसलों का चयन कर फसलों की लंबाई के हिसाब से उचित प्रबंधन करके किसान भाई बहन खेती करें तो निश्चित रूप से आय बढ़ेगी। जिस आय को सरकार दो गुना करने की बात कर रही है कृषि विभाग और वैज्ञानिक लगे हुए हैं कि आय दोगुनी हो जाय आप लोग यकीन मानिए यकीन नहीं विश्वास न होने पर फील्ड विजिट कीजिए ताकि आप किसान ,कर्मचारी,अधिकारी को विश्वास हो कि किसान की आय कई गुना निश्चित बढ़ जाएगी आप सबके जानकारी के लिए यह जरूरी है कि आओ करके सीखे जो प्राइमरी में पढ़ाया गया है सिर्फ उसका इस्तेमाल अपने जीवन के कृषि कार्य में कर ले तो अपना देश विकास शील से विकसित देश हो जाएगा।