अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न त्यौहारों, कोविड-19 एवं नया वर्ष 2023 के अवसर पर विभिन्न आयोजनों के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नए साल में मनाए जाने वाले कार्यक्रम स्थल पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कराया जाए तथा आयोजन में आने वाले लोगों को कोविड गाइड लाइन पालन भी कराया जाए। नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित मंदिरों पर साफ-सफाई की व्यवस्था,लाइटिंग की व्यवस्था, पीने के लिए पानी की व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था के लिए नगरी क्षेत्र के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए डीपीआरओ को निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि निगरानी समिति को एक्टिव किया जाए। निगरानी समिति बाहर से आने वाले व्यक्तियों का कोविड जांच करते हुए उनका डिटेल रजिस्टर पर लिखा जाए। शनिवार तथा रविवार को विशेष अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लिए डीपीआरओ और नगरीय क्षेत्रों के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया गया कि फागिंग ,एंटी लारवा का छिड़काव कराया जाए। पुलिस द्वारा नववर्ष को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाय। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नववर्ष के मौके पर जिला पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नववर्ष पर हुड़दंग कर शांति भंग करने वालों तथा तेज गति से वाहन चलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इस संबंध में जिला के सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित गश्त के अलावा नववर्ष के मौके पर गश्त तेज करें तथा शराब पीकर हुड़दंग बाजी करने वालों तथा तेज गति से वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें ।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जिला के सभी पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अधिकार क्षेत्र के होटल, रेस्टोरेंट,कैफे संचालकों से बैठक करके यह सुनिश्चित करें कि उनके परिसर में मनाए जाने वाला कार्यक्रम सादगी पूर्ण हो तथा वे वाहनों की पार्किंग ठीक ढंग से भी कराना सुनिश्चित करें ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। साथ ही साथ जिला पुलिस के सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी होटल, धर्मशाला, बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशनो पर सघन चेकिंग अभियान चलाएं तथा वहां ठहरने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके बारे में तस्दीक करें। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ वैभव शर्मा,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित थे।