◆ एक और वारदात का पर्दाफास कर बरामद किया चोरी का सामान
बसखारी अंबेडकर नगर। किराने की दुकान में चोरी करने के मामले में ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए चोर व उसके दो अन्य साथियों के विरुद्ध बसखारी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर एक को जेल भेज दिया है।और उसके दो अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है। साथ ही हिरासत में लिए गए चोर की निशानदेही पर चोरी के एक और मामले का पर्दाफाश करने में भी पुलिस को सफलता मिली है। बता दें कि दो दिन पूर्व बसखारी थाना क्षेत्र के दरगाह रसूलपुर में स्थित एक किराने की दुकान शटर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। दुकान में घुसे चोरो को छत पर सो रहे दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी ने देखकर दुकान मालिक को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दुकान मालिक अजय कुमार ने शोर मचाते हुए स्थानीय लोगों की मदद से एक चोर को पकड़ लिया। जबकि चोरी की घटना में शामिल अन्य चोर फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार दुकान में रखा 45000 रुपए भी गायब बताया जा रहा है। चोरी के मामले मे हिरासत में लिए गए चोर ने पुलिस की पूछताछ में नाम इश्तियाक पुत्र मूसा निवासी फारूकी नगर भेलूपुर वाराणसी बताया साथ ही दो की वारदात में शामिल दो साथियों में से एक का नाम इम्तियाज हुआ दूसरे का नाम मल्लू बताया। पुलिस की पूछताछ में इश्तियाक ने क्षेत्र में हुए एक चोरी की वारदात करने की घटना को कबूल किया।जिसमें उसकी निशान देही पर उसके कमरे से दो लैपटॉप सहित कई अन्य सामान बरामद करने का दावा पुलिस ने किया है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने बताया कि वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।