जलालपुर अम्बेडकरनगर। कटका थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरापुर गांव से शनिवार को गायब हुआ किशोर कुम्भ मेला प्रयागराज से पुलिस ने बरामद कर लिया है और सकुशल परिजनों को सौंप दिया। किशोर सदमें में है और कुछ बता पाने में असमर्थ है। शनिवार की सुबह मथुरापुर गांव निवासी प्रियांशु पुत्र इंद्रजीत 16 वर्ष घर से अचानक लापता हो गया था। जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस से किया था। इस बीच शाम को कोतवाली मेला कुम्भ प्रयागराज से कटका पुलिस को सूचना मिली कि प्रियांशू वहां मौजूद है। सूचना पर चौकी इंचार्ज रफीगंज दिलेश सरोज पुलिस टीम व परिजनों के साथ कुंभ मेला पहुंचे और किशोर को बरामद कर वापस ले आयी और परिजनों को सौंप दिया। किशोर वर्तमान में काफी सदमें में है और वह कुछ बता नहीं पा रहा है कि वह कुम्भ मेला कैसे पहुंचा।