जलालपुर अम्बेडकर नगर। थाना जैतपुर अंतर्गत एक गांव से कालेज गयी छात्रा घर वापस नहीं लौटी। खोजबीन के बाद परेशान परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव निवासी पीड़ित पिता ने कहा कि उस की पुत्री कक्षा 12 की छात्रा है और वह शुक्रवार को बंदीपुर स्थित अपने कालेज पढ़ने के लिए निकली और शाम तक उस का कोई पता नहीं चला। इस बीच एक नंबर से परिजनों के पास फोन आया जिस पर छात्रा रो रही थी और कुछ बता नहीं पा रही थी। किसी अनहोनी से परेशान पिता ने पुलिस से शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जैतपुर थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।