आलापुर अंबेडकर नगर । पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु व वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन मे व अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक आलापुर राकेश कुमार के नेतृत्व में शनिवार को एससी/एसटी एक्ट के कई वर्षों से फरार मनोज गोस्वामी पुत्र श्याम विहारी निवासी ग्राम लखमीपुर को मुखबिर की सूचना पर खतमीपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। बाद गिरफ्तार के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।