अम्बेडकरनगर। जिले के जहांगीरगंज शिक्षा क्षेत्र के खंड शिक्षाधिकारी संतोष कुमार पांडेय का उल्लेखनीय सेवाओं व योगदान के लिए आज समारोहपूर्वक अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अयोध्यमंडल अध्यक्ष डॉ.उदयराज मिश्र व प्रधानाचार्य कप्तान सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
ज्ञातव्य है कि उक्त श्री पांडेय को अभी हालिया दिनों में पूरे प्रदेश में निपुण कार्यक्रम में अग्रणी रहने के कारण महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा,उत्तर प्रदेश तथा बेसिक शिक्षा मंत्री,उत्तर प्रदेश द्वारा सम्मानित किया गया था।
जिसके क्रम में आज गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर में आयोजित समारोह में उक्त शिक्षाधिकारी को प्रधानाचार्य कप्तान सिंह व मंडलीय अध्यक्ष डॉ.उदयराज मिश्र द्वारा बुकें भेंट करते हुए अंगवस्त्रम व स्मृतिचिन्ह प्रदान करते हुए प्रीति पेय का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय,अंबेडकर नगर के सीएलओ सुरेश कुमार व राजेंद्र कुमार, एआरपी हरिप्रसाद चतुर्वेदी,शिक्षक अमरनाथ पांडेय,शैक्षिक महासंघ के जनपदीय उपाध्यक्ष राजेश मिश्र,सुभाषचंद्र राम,कैप्टन मंजू सिंह सहित कई दर्जन शिक्षकों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य कप्तान सिंह ने पधारे अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए भव्य आयोजन हेतु शैक्षिक महासंघ के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की।