जलालपुर अंबेडकर नगर। बीते दिवस बाइक सवार को गोली मारने के मामले में फरार चल रहे पांचवे युवक को गिरफ्तार किया गया । जैतपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे पांचवें अभियुक्त राजन पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी सिपाह (असलाई) थाना अहरौला जनपद आजमगढ को अंगराघाट से गिरफ्तार कर दिया। विदित हो कि बीते एक जनवरी को थानाध्यक्ष अहिरौला आजमगढ के द्वारा थाना जैतपुर पर सूचना प्राप्त दिया कि थाना क्षेत्र जैतपुर के बनरहिया बाग नरायनपुर रामगढ़ थाना जैतपुर के पास रात्रि में अज्ञात मोटर साइकिल सवार बदमाशों द्वारा घनश्याम पुत्र हुन्नर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सकतपुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ अपने साथी अशोक कुमार पुत्र नन्दलाल निवासी ग्राम खानपुर चन्दू थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ के साथ अपने गावं से फूलवरिया बजार जा रहे थे बनरहिया बाग के पास गोली मार दी गयी। पीड़ित घनश्याम की तहरीर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था ।
उपरोक्त में संलिप्त चार आरोपियों को बीते छः जनवरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस संबंध में थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।