Home News पीओके भारत का हिस्सा, हम उसे लेकर रहेंगे –अमित शाह

पीओके भारत का हिस्सा, हम उसे लेकर रहेंगे –अमित शाह

0

◆ शिवबाबा को प्रणाम कर, अपने संबोधन को किया शुरू


अंबेडकर नगर। हम भाजपा वाले एटम बम से नहीं डरते हैं, पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है, उसको हम लेकर रहेंगे, यह मोदी की गारंटी है। हमने देश को सुरक्षित किया है, आतंकवादियों द्वारा उड़ी व पुलवामा में किए गए हमले का जवाब पाक में घुसकर आतंकियों को मार कर किया।

यह चुनाव राम भक्तों पर गोली चलवाने वाले व राम मंदिर बनवाने वालों का है। उक्त बातें देश के गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे के समर्थन में शिव बाबा के ऐतिहासिक मैदान पर आयोजित जन सैलाब को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने राहुल गांधी की चुटकी लेते हुए कहा कि यदि इंडिया गठबंधन बहुमत में आई तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा? हमने सुना है कि बारी-बारी से प्रधानमंत्री बनाएंगे। उन्होंने उपस्थित जन समूह से पूछा कि क्या ऐसे देश चल सकता है, क्या ऐसे लोग पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दे पाएंगे। हम देश के 80 करोड लोगों को अनाज दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सुहेलदेव की धरती है उन्होंने सालार मसूद गाजी को जिंदा जमीन में गढ़ दिया था। मैं कहता हूं कि रितेश को जिता दो 50 करोड रुपए खर्च करके अठखंभे खंबे का निर्माण कार्य कराया जाएगा।

इंडिया गठबंधन द्वारा पिछड़े समाज के आरक्षण पर डाका डाला जा रहा है। कर्नाटक में पांच प्रतिशत,हैदराबाद में चार प्रतिशत,मुसलमानों को आरक्षण दिया गया है। कांग्रेस पिछड़े समाज का आरक्षण लेकर मुसलमानों को देना चाहती है हम यह कतई नहीं होने देंगे। कांग्रेस कहती है कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमान का है, मोदी जी कहते हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक, आदिवासी व सभी गरीबों का है। सपा के शासनकाल में गुंडे परेशान किया करते थे योगी जी ने उन गुंडो को उल्टा लटका दिया है। उन्होंने बाईपास का भी जिक्र किया और कहा कि मया, गोसाईगंज में हमने बाईपास दिया है। उन्होंने बताया कि जिले में 64 हजार लोगों को आवास दिया 1 लाख,74 हजार को सिलेंडर, चार लाख 24 हजार को शौचालय, व चार लाख से अधिक किसानों को किसान सम्मन निधि दी जा रही है। हमने यूपी में बंद चीनी मिलों को चालू किया। सोनिया गांधी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं ममता बनर्जी अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाह रहे हैं यह लोग केवल कुर्सी की राजनीति करते हैं जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 140 करोड़ देशवासियों को समृद्ध व आत्मनिर्भर बनाना चाह रहे हैं।

 उन्होंने कहा कि पांचवें चरण तक हुए चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत में आ चुकी है भाजपा को 300 से अधिक सीटें मिल रही हैं। वहीं कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है वह 40 सीटों पर सिमट कर रह जायेगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलाल 500 साल तक टेंट में रहे मंदिर बनवाकर उनको मंदिर में विराजमान किया गया। उन्होंने गुरुवार को बुद्ध जयंती के अवसर पर बुद्ध के मानने वालों को भी शुभकामनाएं। गृह मंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत शिव बाबा को प्रणाम करके की।


ऐतिहासिक भीड़ देख गदगद नज़र आए गृह मंत्री


गृह मंत्री अमित शाह की रैली में जन समुदाय उमड़ पड़ा। भीषण गर्मी के बाबजूद शिवबाबा का पूरा मैदान खचा खच भरा रहा। उमड़े जन सैलाब को देख गृह मंत्री गदगद नज़र आए। उन्होंने कहा कि जिधर देखो उधर मुंडी ही मुंडी दिखाई दे रही है। भीड़ का आलम यह था कि कहीं तिल तक रखने की जगह नहीं। अमित शाह का कार्यक्रम ढाई बजे से था, लेकिन भीड़ सुबह दस बजे से ही जुटने लगी थी। लोगों का कहना है कि 2014 में मोदी की रैली के बाद, इतनी भीड़ देखी गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version