Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर जनप्रतिनिधियो, जनपद स्तरीय अधिकारियों ने हवाई पट्टी पर किया योगाभ्यास

जनप्रतिनिधियो, जनपद स्तरीय अधिकारियों ने हवाई पट्टी पर किया योगाभ्यास

0

अंबेडकर नगर। नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता,भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ.मिथिलेश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, जिला विकास अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया ।नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर में दिखाया गया। राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर में जनप्रतिनिधियो, जनपद स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों /कर्मचारियों को कुशल योग प्रशिक्षको द्वारा योगाभ्यास कराया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि दुनिया भर में योग और ध्यान के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष विश्वभर में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 मनाया जा रहा है। इस वर्ष योग दिवस 2023 की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ रखी गई है। वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ है- धरती ही परिवार है। इस थीम का उद्देश्य धरती पर सभी लोगों को एक परिवार के रूप में स्वास्थ्य के लिए योग को अपनाना चाहिए। स्कूली बच्चों द्वारा कठिन योगाभ्यास कर दिखाया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है; मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है; विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। हमारी बदलती जीवन- शैली में यह चेतना बनकर, हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है।जिलाधिकारी महोदय द्वारा आम जनमानस से अपील किया गया कि योगा को अपने दिनचर्या में शामिल करें प्रतिदिन योग करे। योग करने से लोग कम बीमार पड़ते हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आता है। इस दौरान परियोजना निदेशक राकेश प्रसाद, उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ निशा वर्मा तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version