टांडा अंबेडकर नगर। नगर पालिका परिषद में नायब तहसीलदार प्रदीप सिंह, अधिशासी अधिकारी डा.आशीष कुमार सिंह की मौजूदगी में टैक्सी स्टैंड की नीलामी हुई। नीलामी में पांच ठेकेदारों ने हिस्सा लिया, जिसमें सर्वाधिक बोली लगाने वाले ठेकेदार रमाकांत पाण्डेय को एक वर्ष के लिए टैक्सी स्टैंड के शुल्क वसूली का अधिकार दिया गया। टैक्सी स्टैंड की नीलामी में सर्वाधिक बोली 68 लाख 40 हजार रुपये की लगी ।
बुधवार को नगर पालिका परिषद टांडा में टैक्सी स्टैंड और बस स्टैंड की नीलामी की गई। इसके लिए निर्धारित समय तक पांच ठेकेदारों सगीर अहमद,इन्द्रभान सिंह, अशोक कुमार सिंह, रमाकांत पाण्डेय तथा वीरेंद्र कुमार ने अपने कागजात और जमानत राशि जमा के उपरांत दोपहर में नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें सभी पांचो ठेकेदारों ने बोली लगाई। बोली 64 लाख 74 हजार से शुरू हुई। इन सभी ठेकेदारों में रमाकांत पाण्डेय ने 68 लाख 40 हजार रुपये की सर्वाधिक बोली लगा कर ठेका प्राप्त करने में सफल रहे। स्टैंड की नीलामी नगर पालिका की चेयरमैन शबाना नाज की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान सरवेन्दु सिंह, राकेश कुमार गौरव, सलमान खान, रामबाबू गुप्ता ,अरशद जमाल आदि मौजूद रहे। जबकि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस टीम तैनात रही। वही साइकिल स्टैंड की नीलामी कोई बोली में न होने से नही हो सकी। जिसके लिए नये सिरे से टेंडर निकाला जायेगा ।