Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक

0

◆ सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई


अम्बेडकरनगर। आगामी त्यौहार एवं लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पीस कमेटी के आये सदस्य द्वारा सुझाव आमंत्रित किया गया जिसमें धर्मवीर बग्गा सहित कई सदस्यों द्वारा जनहित से जुड़ी समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। पीस कमेटी के सदस्यों द्वारा जनपद का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन करने के लिए जिलाधिकारी को बधाई दी गई।

इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि किसी भी प्रकार की संवादहीनता की स्थिति नहीं आने दी जाएगी और सदस्यों से पूर्व में सहयोग बनाए रखने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया और इसी प्रकार के सहयोग बनाए रखने की अपील की गई।

 जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि शहर की कानून एवं शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इसी प्रकार बेटियों और महिलाओं पर बुरी नजर रखने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। चाइनीज मांझा पूरे जनपद में प्रतिबंधित है इसके निर्माण, भंडारण, बिक्री और उपयोग करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी द्वारा जनपद वासियों से गंगा जमुनी तहजीब के तहत मिलजुलकर रहने की अपील की गई, पीस कमेटी के आए हुए सदस्यों द्वारा जिला प्रशासन को आश्वस्त किया गया कि जनपद मे शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए पूरा सहयोग देंगे।

अपर जिला अधिकारी सदानंद गुप्ता द्वारा आगामी निर्वाचन में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने हेतु आम जनमानस को जागरूक करने में पीस कमेटी के सदस्यों का सहयोग मांगा।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर, जिला सूचना अधिकारी, थाना अध्यक्ष, पीस कमेटी के सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version