Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर खबर चलाना पत्रकार को पड़ा भारी,घर पर पहुंचे लोगो परिजनों से की...

खबर चलाना पत्रकार को पड़ा भारी,घर पर पहुंचे लोगो परिजनों से की अभद्रता

0
ayodhya samachar

◆ पुलिस ने शांति भंग मे किया चालान


आलापुर अंबेडकर नगर। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के निकसपुर दुबौली गांव निवासी पत्रकार राजकुमार मौर्य ने बीते दिनों हुई गाली गलौज की शिकायत थाने में की थी। शिकायत में सीता पाण्डेय निवासी भरतपुर सहित कुछ भाजपा नेताओं के नाम का तहरीर में दिया था। तहरीर दिए जानें से नाराज़ भाजपा नेता के इशारे पर बुधवार की देर शाम सीता पांडे अपने साथ सात आठ अज्ञात साथियों के साथ जान मारने की नीयत से पत्रकार राजकुमार मौर्य के घर पहुंच गए। मौके पर पत्रकार राजकुमार मौर्य घर पर नहीं थे लिहाजा उनकी पत्नी और बच्चों के साथ घर में अभद्रता की गई। पत्नी के साथ अश्लील हरकत भी किये। स्थानीय लोगों के जुटने के उपरांत सीता पांडे को गांव वालों ने दबोच लिया। मौका पाकर उनके साथी भागने में कामयाब हो गए। सूचना मिलने पर राजकुमार मौर्य ने स्थानीय थाने में इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सीता पांडे को उठाकर थाने ले गई जहां 151में चालान  कर मामले को रफा दफा कर दिया।

सवाल 151 मे चालान कर दिए यह नहीं है। सवाल यह है कि थाने में तहरीर देकर अपने बचाव की मांग करता है। ठीक उसी दिन शाम को उसके घर पर नामजद आरोपी पहुंचकर घर पर पत्नी सहित बच्चों के साथ मारपीट करता है। पुलिस उसको घटनास्थल से पकड़ कर लाती है और सत्ता पक्ष दबाव में पुलिस प्रशासन निष्क्रिय हो जाती हैं। सवाल यह भी है कि एक महिला के साथ अश्लील हरकत भी आरोपी करता है और पुलिस अश्लील हरकत को भी 151 की सजा में तब्दील कर दिया जाता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version