मिल्कीपुर,अयोध्या। मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह के हस्तक्षेप के बाद पंचायत सचिवों का धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया। धरना समाप्ति की घोषणा ग्राम विकास/ग्राम पंचायत अधिकारी संगठन के मिल्कीपुर ब्लाक अध्यक्ष द्वारा की गई।
विगत 23 नवम्बर को मिल्कीपुर विकास खण्ड में पंचायत सचिव व प्रधान पति के बीच हुए विवाद को लेकर गुरुवार से जनपद के सभी विकास खण्डों के ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारी ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। तथा प्रधान पति व चार साथियों के विरुद्ध कार्रवाई न होने पर सोमवार से विकास भवन मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। शनिवार को ही प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रकरण को लेकर प्रधानों ने विकास खण्ड परिसर मिल्कीपुर में बैठक कर सोमवार को जिलाधिकारी से मिलकर समस्याओं से अवगत कराने का निर्णय लिया है।
शनिवार को ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सचिव व प्रधान पति के मध्य हुए विवाद का संज्ञान लेते हुए प्रकरण की जांच के लिए उपायुक्त श्रम एवं रोजगार सविता सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का पत्र जारी कर दिया। जारी पत्र के अनुसार जिला समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह और खण्ड विकास अधिकारी मया बाजार अनुराग सिंह को सदस्य नामित किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जांच कमेटी बनाए जाने के बाद ग्राम विकास/ग्राम पंचायत अधिकारियों के संगठन ने सोमवार से विकास भवन मुख्यालय पर प्रस्तावित व ब्लाक मुख्यालय पर चल रहे धरना प्रदर्शन को समाप्त करने की घोषणा की है।