अयोध्या। निजी औद्योगिक पार्को के लिए सरकार ने प्लेज पार्क योजना शुरु की है। जिसमें निजी जमीनों पर औद्योगिक प्लेज पार्क बनाने का मौका मिलेगा। प्लेज पार्क बनाने के लिए सरकार एक प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा कई अन्य छूट और सुविधाएं भी देगी।
उद्योग विभाग के उपयुक्त अमरेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि सरकार द्वारा एक जगह पर कई औद्योगिक इकाईयां स्थापित करने के लिए नई योजना प्लेज पार्क शुरू की है। अयोध्या जैसी सांस्कृतिक और धार्मिक नगर को अब औद्योगिक हब के रूप में भी विकसित किया जाएगा। इसके माध्यम से छोटे और बड़े निवेशकों को एक व्यवस्थित स्थान प्रदान किया जाएगा। जहां वे आधुनिक और सुरक्षित औद्योगिक इकाइयां स्थापित कर सकते हैं। निजी औद्योगिक पार्कों के विकास की योजना में ऐसे लोग औद्योगिक प्लेज पार्क बना सकेंगे जिनके पास 10 एकड़ से 50 एकड़ तक जमीन होगी।
उन्होंने बताया कि नियमानुसार प्लेज पार्क बनाने के लिए सरकार प्रति एकड़ के हिसाब से 50 लाख का लोन एक प्रतिशत की ब्याज दर पर उपलब्ध कराएगी। योगी सरकार मुख्य मार्ग तक सड़क भी बना कर देगी, जिससे औद्योगिक प्लेज पार्क तक आने जाने का रास्ता आसान होगा। निजी औद्योगिक पार्क को विकसित करने के लिए योगी सरकार कई तरह की छूट और सुविधाएं भी मुहैया कराएगी। प्लेज पार्क का निर्माण इस प्रकार से होगा जिससे कई अलग-अलग तरह की कई कंपनियां संचालित हो सके। प्लेज पार्क में कई तरह की औद्योगिक इकाइयों को स्थापित किया जाएगा। यह अयोध्या के युवाओं और स्थानीय उद्यमियों को रोजगार और व्यापार के अवसर प्रदान करेगा।