अयोध्या । नगर पंचायत बीकापुर के चैयरमेन राकेश पांडेय राना के स्कॉर्पियो वाहन में अज्ञात लोगों द्वारा रविवार की रात तोड़फोड़ किए जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध तोड़फोड़ करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। नगर पंचायत अध्यक्ष एवं भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे राना द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि रविवार को मिल्कीपुर विधान सभा के उप चुनाव से प्रचार प्रसार करके रात करीब 8 बजे बीकापुर वापस आए और बीकापुर में भगौती नगर के पास प्रयागराज हाईवे के किनारे स्थित अपने जय मां शारदा ट्रेडर्स प्रतिष्ठान पर स्कार्पियो खड़ी करके घर चले गए। रविवार को सुबह करीब 6 बजे जब वापस प्रतिष्ठान पर पहुंचे तो देखा कि गाड़ी छति ग्रस्त हैं। बताया कि इसके पूर्व भी उनके ऊपर दो बार हमले का प्रयास किया जा चुका है। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करके जांच किया जा रहा है।