अयोध्या। फॉरएवर लॉन मुमताज नगर में 14 मार्च से आयोजित एक मोटिवेशनल कार्यक्रम में शिरकत करने अंतर्राष्ट्रीय स्पीचुअल एवं मोटिवेशनल स्पीकर बी.के. शिवानी दीदी अयोध्या पहुंचेगी। उनके आगमन की तैयारियों पूरी कर ली गयी हैं। कार्यक्रम में प्रवेश के लिए इंट्री पास जारी किए गये हैं। जिसको लेकर रविवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवाकेंद्र वजीरगंज में संस्था की स्थानीय संचालिका बी.के.शशी टीटी ने जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संस्था की अंतर्राष्ट्रीय स्पिरिचुअल मोटिवेशनल स्पीकर बी के. शिवानी फॉरएवर लॉन के विशाल पंडाल में आम लोगों को जीवन में खुशियों का उपहार विषय पर प्रेरणादायी उद्बोधन देगी। कार्यक्रम सायं 6 से 8.30 रात तक होगा। दो दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान संक्षिप्त सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का आरम्भ होगा। पूरा कार्यक्रम बी. के. शिवानी दीदी के स्पीच पर केन्द्रित रहेगा। इसके लिए 06 हजार लोगो के बैठने की व्यवस्था की गयी है। उनके कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वीआईपी व सामान्य निःशुल्क इंट्री पास जारी किए गये है। जिसमें लिंक अथवा क्यूआर कोड के जरिए आपको रजिस्ट्रेशन कर उसे ऑनलाइन सब्मिट कर सकेंगे। अभी तक 6 हजार से अधिक लोगो का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। कार्यक्रम स्थल पर स्टाल लगाकर इंट्री पास भी उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम पंडाल में वीवीआई के 500, वीआईपी के 1500 तथा सामान्य आम लोगों के लिए 4000 सीटों की व्यवस्था की गयी है। लोगो को देखने में असुविधा न हो इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर 6 बड़ी-बड़ी एलईडी टीवी की व्यवस्था की गयी है। इस दौरान लोगो से अनुरोध किया गय है कि कार्यक्रम के शुरू होने के पूर्व ही अपने स्थान को ग्रहण कर से जिससे कार्यक्रम में कोई व्यवधान न हो एवं सभी लोग कार्यक्रम का पूरा लाभ ले सकें। प्रेस वार्ता के दौरान ब्रह्माकुमारीज सेवाकेन्द्र, वजीरगंज अयोध्या की बी. के. शशी टीटी, बी.के.जी. फूलचन्द, बी.के. कमलापति एवम् बी. के. महेश भी उपस्थित रहे।