जलालपुर अम्बेडकरनगर। ओटीपी वेरिफाई करने सम्बन्धी संदेश आने के बाद उपभोक्ता जब तक कुछ समझ पाता कि इसी बीच ओटीपी ऑटो लोड हो गया और नगर जलालपुर के सभासद प्रतिनिधि के खाते से 16 हजार रुपये गायब हो गये। नगर के उस्मानपुर मोहल्ला निवासी पूर्व सभासद रमेश मौर्य ने बताया कि उस के मोबाइल इनबॉक्स में एक ओटीपी नंबर आया और मैसेज देखने के बाद ओटीपी ऑटोमेटिक ऐक्टिव हो गया। जिस पर उस ने ध्यान नहीं दिया। कुछ समय पश्चात जब वह खरीदारी करने बाजार गया था और ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए जब गूगल पे खोला तो उस के एचडीएफसी व एसबीआई खाते से चार बार में 16 हजार से अधिक रुपये गायब हो चुके थे। पीड़ित ने जब जांच की तो पता चला कि उसके बैंक खाते से खरीदारी कर ली गयी है। पीड़ित ने इस संबंध में ऑनलाइन शिकायत किया है