जलालपुर अंबेडकर नगर। दो सौ का नकली नोट बाजार में प्रचलन होने से व्यवसाययों में हड़कंप मचा हुआ है । व्यवसाईयों ने इस जाली नोट पर लगाम लगाने की मांग की है। नगर के पश्चिम तरफ मोहल्ला स्थित रामदास कैटर्स इमरती भंडार पर कोई अपरिचित आदमी आया और दो सौ का नोट देकर सामान लेकर चला गया जब इस नोट को किसी दुकानदार को सामान लेने के लिए दिया गया तो उक्त दुकानदार ने 200 का नकली नोट निकाल कर इनको थमा दिया। ठगी का शिकार होने से दुकानदार हतप्रभ रह गया। यह नोट देखने में असली लग रहा है लेकिन इसमें कई खामियां भी है नोट के सफेद भाग में ना तो गांधी जी का तस्वीर है और ना ही 200 लिखा हुआ है इसके अलावा जो नोट पर हल्का हरा निशान लगा हुआ उस पर भारत भी नहीं लिखा हुआ है। दुकान के मालिक कन्हैयालाल गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार की जाली नोट बाजारो में प्रचलन मे आने से व्यवसाईयों को काफी नुकसान होगा इस पर पुलिस प्रशासन को रोक लगाया जाए जाना चाहिए फिलहाल पीडित द्वारा किसी प्रकार की शिकायत किसी से नहीं की है लेकिन दूसरों को जाली नोट से सावधान रहने का अपील किया है । वही भाजपा पिछड़ा वर्ग के पूर्व जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनी ने बताया कि इस नोट के आने से व्यवसाईयों को काफी नुकसान होगा इस पर पुलिस प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है