जलालपुर अंबेडकर नगर। दहेज की मांग व शारीरिक मानसिक प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने पति, सास, ससुर, देवर आदि के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली के डीह भियांव चिवटहिया का है। उक्त गाँव निवासी ओम प्रकाश यादव ने अपनी पुत्री रंजू का विवाह हंसवर थाना के ग्राम धन्जवल निवासी रामजतन यादव के पुत्र राम कलेश से 15 मई 2021 में शादी की थी। इन्होंने दो लाख 51हजार नगद, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ टेलीविजन, फ्रिज वाशिंग मशीन सभी घरेलू सामान उपहार स्वरूप दिया था। शादी,बरंक्षा आदि मिलाकर पीड़िता के परिजनों ने कुल 15 लाख रुपए खर्च किया । पुत्री के विदा होने के दो सप्ताह बाद वह मायके आई वह दूसरी बार गौना में 15 मई 2022 को अपने ससुराल गई इसी बीच पति राम कलेश यादव ने कहा कि मैं माननीय उच्च न्यायालय में अधिवक्ता हूं घर आने जाने में असुविधा होती है पिता से कहो स्विफ्ट डिजायर कार दे दे । पति के कहने पर मैं कार लेने के लिए रुपए की मांग अपने पिता से नहीं कर सकी जिसकी वजह से पति राम कलेश, रामजतन ,माधुरी देवी ,राम अवध ,रामकिशन अखिलेश व शैलेश हमें अपमानित कर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देने लगे दो माह बाद जब मायके गई उपरोक्त लोगों ने कहा कि तुम्हारी विदाई तभी होगी जब तुम कार लेकर आओगी। अन्यथा तुम्हारा गुजर बसर हमारे यहां नहीं होगा उपरोक्त लोगों की बात अपने परिवार को बतायी। उन्होंने कहा धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा नवंबर 2023 में ससुराल आई तो प्रार्थिनी के सास, ससुर, पति, देवर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ना करने लगे और कहा की जब तक कार लेकर नहीं आओगी तब तक तुम्हारा गुजर बसर नहीं होगा प्रार्थिनी इस बीच मायके में रही इसी 23 जून को पति, सास, ससुर, देवर समेत कुछ अन्य व्यक्ति लेकर घर आए तथा प्रार्थिनी के पिता से विवाह विच्छेद करके सुलह समझौता का दबाव बनाने लगे किंतु हम लोग तैयार नहीं हुए पति ने कहा कि हाई कोर्ट में वकील हू तुम्हें और तुम्हारे परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसा कर तबाह कर देंगे इसी बीच गाली गलौज देते हुए हम लोगों को जान से मारने की धमकी दिए और कहा कि हम अब दूसरी शादी कर लेंगे जो तुम लोगों को करना है कर लो। पुलिस ने पीड़िता रंजू की तहरीर पर पति, सास ,ससुर, देवरासमेत अन्ब के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है । कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।