जलालपुर अंबेडकर नगर। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है, संतुलित आहार से जहां शरीर स्वस्थ रहता है वही मानसिक विकास के लिए शिक्षा आवश्यक है। उक्त बातें मुख्य अतिथि भाजपा नेता लालचंद शुक्ला ने भियांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर में आयोजित शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए सतत प्रयास करना चाहिए शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य सबको करना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया । इस अवसर पर छात्रों द्वारा प्रेरक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश कुमार सिंह ने सभी आंगुन्तुको एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए आवाहन किया कि बच्चों की शिक्षा के प्रति सजग रहे ऐसा प्रयास करें कि आसपास में कोई भी बालक शिक्षा से वंचित न रह जाए। इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार यादव, बृजेश कुमार यादव, अमरजीत, सोनी मिश्रा, गीत प्रजापति ,राम बूझ दुबे, परमदेव दुबे ,राजेंद्र प्रसाद दुबे,सीन कुमाब समेत तमाम लोग मौजूद रहे।