अंबेडकर नगर। जिला विज्ञान क्लब अम्बेडकर नगर के तत्वावधान में जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित शैक्षिक भ्रमण एवं वैज्ञानिक व्याख्यान कार्यक्रम में जनपद के 13 विद्यालयों से कुल 89 मेधावी विद्यार्थियों व 22 शिक्षकों के दल ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में प्रतिभाग किया। विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के डा. सत्य नारायण विश्वकर्मा व एसोशिएट डीन प्रसार गतिविधियां डा. अवधेश, विज्ञान क्लब के समन्वयक निरंजन लाल मार्गदर्शन में बच्चों ने मेकेनिकल इन्जीनियरिंग विभाग के कारपेन्टरी, पैटर्न मेंकिंग वर्कशाप, विभिन्न प्रकार की भट्ठीयां, सैण्ड मोल्डिंग तकनीकी, इलेक्ट्रिकल विभाग में आटोमोबाइल लैब में फोर स्ट्रोक इंजन व इलेक्ट्रिकल ड्राइव लैब में वर्टिकल टरबाइन की जानकारी विशेषज्ञों से प्राप्त किया।पर्यावरण विभाग की प्रयोशाला, सिविल इन्जीनियरिंग विभाग में विभिन्न प्रकार के पुलों की डिजाइन, नवीनतम भवन संरचना को देखा और समझा। प्रतिभागियों के भोजन की व्यवस्था विज्ञान क्लब के द्वारा सुभाष भवन में किया गया। भ्रमण के उपरांत वैज्ञानिक व्याख्यान कार्यक्रम आर्यभट्ट हाल में सम्पन्न हुआ जिसमें डा सत्य नारायण ने प्रकृति में जल के महत्व, जल शोधन की नवीनतम तकनीकी की जानकारी साझा किया। डा अवधेश ने कृत्रिम वुद्धिमत्ता व मेमोरी टेकनीक के विषय जानकारी दिया। कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के बीटेक द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी अभिलाषा, प्रकृति, शिवांश गिरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। क्लब के समन्वयक निरंजन लाल ने सभी प्रतिभागियों व अतिथियों का आभार ज्ञापित करते हुए क्लब के वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रमों को साझा किया।