अम्बेडकर नगर। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के ताजूपुर गांव के मजरा ऊसरपुर मेवड़िया में शुक्रवार की देर शाम प्रेमिका व उसके परिजनों ने प्रेमी की चाकू घोप कर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया। प्रेमी की मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
सूचना पर सीओ सिटी सुरेश चंद्र मिश्र, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पांडेय व थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह मय फोर्स घटना स्थल पर देर रात तक मौजूद रहे। प्रेमिका मृतक प्रेमी के बुआ की पुत्री की ननद थी। वहीं मृतक अमित कुमार के भाई अंकित कुमार निवासी पख्खरपुर थाना जलालपुर की तरफ से दिए गए तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपराध संख्या 43/24 धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसमें आरोप है कि मेरे भाई अमित कुमार का प्रेम प्रसंग प्रियंका पुत्री गुरु प्रसाद के साथ चल रहा था। शुक्रवार को मेरे भाई को प्रियंका ने मिलने के लिए बुलाया था। देर शाम मुझे सूचना मिली कि मेरा भाई घायल अवस्था में मेवड़िया में पड़ा हुआ है। मैं तुरंत मेवड़िया पहुंचा तो गुरु प्रसाद के दरवाजे पर अजय, शैलेन्द्र, शीला, प्रियंका, संतोष, संदीप व मंदीप मिलकर मेरे भाई को मार रहे थे। पुलिस के पंहुचने पर सभी लोग भाग गए। मेरे भाई को अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मुकदमें मे अजय , शैलेंद्र,संदीप,मन्दीप, विनय, प्रियंका, शीला देवी व आरती देवी को नामजद किया गया है। वहीं चर्चा ये भी है कि प्रेमी ने प्रेमिका के घर में घुसकर प्रेमिका, उसकी छोटी बहन, भाभी व उसकी मां पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। उसके बाद घर से थोड़ी दूर पर जाकर खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया। प्रेमिका की शादी परिजनों ने कही और तय कर दी थी, आगामी 9-10 जून को शादी होनी थी। इस सम्बंध सम्मनपुर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है।