◆ एडीजी एसएसएफ डीके ठाकुर ने लिया रामजन्मभूमि की सुरक्षा का जायजा
अयोध्या। रामजन्मभूमि में तैनात सुरक्षा बलों के लिए जमीन आवंटित की गई है। एडीजी एसएसएफ डीके ठाकुर ने रामजन्मभूमि की सुरक्षा का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि एक जमीन आवंटित की गई है। एसएसएफ, पीएसी व अन्य सुरक्षा एजेन्सियों के लिए इसमें प्लान किया हुआ है। उस जमीन पर निर्माण कार्य का डीपीआर तैयार हो रहा है। जल्द निर्माण कार्य पूरा होगा।
उन्होंने बताया कि रामजन्मभूमि परिसर में स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के लगभग पांच सौ जवान लगे है। इसके साथ में पीएसी के जवान है। वह कैसे काम कर रहे है किस व्यवस्था में काम कर रहे है। उनकी समस्याएं क्या है। इनका आंकलन करने के लिए आया था। मंदिर का दर्शन पूजन किया। जवानों के रहने की व्यवस्था को देखा। अधिकारियों से विचार विमर्श हुआ है। जन्मभूमि की सुरक्षा व्यवस्था उच्च कोटि की बनाने के साथ जवानों के रहने की व्यवस्था अच्छी हो, उनको सारे संसाधन उपलब्ध हों। उस पर कार्यवाही पर विचार विमर्श किया गया।
उन्होंने बताया कि पूरी सुरक्षा व्यवस्था के हम एक अंग है। इसमें सीआरपीएफ, लोकल पुलिस के साथ इंटलीजेंस एजेन्सी, एसटीएफ व एटीएस मिलकर काम करती है। खतरों का आंकलन करने के लिए एसटीएफ, एटीएस व इंटलीजेंस एजेन्सी है। इनसे मिले इनपुट के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था को उच्चीकृत करते रहते है।