अयोध्या। रामनगरी में एयरपोर्ट की तर्ज पर एक और बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा। अयोध्या धाम बस अड्डे के बगल इसका निर्माण होगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा हो गया है। बस अड्डे में अयोध्या की पारम्परिक शैली भी दिखाई देगी। 250 करोड़ से इसका निर्माण होना है।
परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि अयोध्या का बस डिपो है। उसके बगल मे हमारी जमीन पहले से निर्धारित थी। वहां हवाई अड्डा की तर्ज पर बस अड्डा बनाने के लिए एक कम्पनी को टेंडर दिया है। 250 करोड़ की ज्यादा की लागत से बस अड्डा बनेगा। अयोध्या के सबसे खूबसूरत भवन में यह एक होगा। इसे अयोध्या का लुक देने का प्रयास किया जाएगा। इस बस अड्डे में मॉल, होटल समेत अन्य सुविधाएं मौजूद रहेंगी।