Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर कोटेदार ने पूर्ति निरीक्षक पर लगाया रूपया लेने का आरोप

कोटेदार ने पूर्ति निरीक्षक पर लगाया रूपया लेने का आरोप

0

जलालपुर अम्बेडकरनगर। कोटेदार ने पूर्ति निरीक्षक पर अस्सी हजार रुपये लेने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग किया है।प्रकरण जलालपुर तहसील के सुल्तानपुर खुर्द के राशन वितरण दुकानदार रमेश कुमार गुप्ता से संबंधित है। जानकारी के अनुसार बीते फरवरी माह में उपजिलाधिकारी ने एक तथाकथित पत्रकार के झांसे में आकर राशन की दुकान को निलंबित कर दिया। कोटेदार रमेश कुमार ने कोटा बहाली के लिए पूर्ति निरीक्षक राम सकल से फोन पर संपर्क किया तो अधिकारी ने अकबरपुर आवास पर मिलने के लिए बुलाया।जब कोटेदार अकबरपुर स्थित अधिकारी के घर पहुंचा तो 80 हजार रुपए की मांग की गई। कोटेदार दो दिन का समय मांगा और 80 हजार रुपए की इकट्ठा कर दो लोगो के साथ अधिकारी के अकबरपुर निवास स्थान पहुंच  80 हजार रुपए दे दिया।किंतु कोटा बहाली के बजाय कोटा को बर्खास्त कर दिया गया।जब कोटेदार ने रुपया वापस करने की बात कही तो पैसा वापस करने के लिए आनाकानी की जा रही है और मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी जा रही है। कोटेदार रमेश कुमार गुप्ता का कहना है कि तहसील में दर्जनों दुकानदारों के विरुद्ध घटतौली की शिकायत है किंतु उन्हें बर्खास्त नही किया गया।मुझसे बहाली के बदले 80 हजार रुपए घूस लिया गया और दुकान के अनुबंध को समाप्त कर दिया गया। मुख्यमंत्री से  शिकायत कर कार्यवाही की मांग किया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version