अम्बेडकरनगर । सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्धघाटन का फीता काटने का कैंची की जगह अपने लाइसेंसी पिस्टल से गोली दाग कर किया है। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। अब आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।पिस्टल दागकर टूर्नामेंट का किया उद्घाटन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अहिरौली थाना क्षेत्र खेंवार गांव का है। जिसमें खेंवार गांव में आरसीसी राजपूत क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। टूर्नामेंट का उद्घाटन उक्त गांव के संतोष सिंह ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली दाग कर फीता काटा।सन्तोष सिंह अर्धसैनिक बल में कार्यरत है।
वहीं पिस्टल से गोली दाग कर फीता काटने का वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया। सीओ भीटी शुभम ने बताया कि गोली दागने वाला आरोपी संतोष सिंह अर्द्धसैनिक बल में कार्यरत है, उसके खिलाफ हर्ष फायरिंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही करने की कही बात