Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ मनाने के क्रम में नपं किछौछा क्षेत्र...

प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ मनाने के क्रम में नपं किछौछा क्षेत्र में होगा तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान

0

◆ कलश यात्रा, अखंड रामायण पाठ एवं विशाल भंडारे के  साथ 22को अनुष्ठान का होगा समापन


बसखारी अंबेडकर नगर। अयोध्या में स्थित भव्य मंदिर में प्रभु श्री रामचंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ को ऐतिहासिक बनाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में नगर पंचायत क्षेत्र को भगवामय करने के साथ कलश शोभा यात्रा, अखंड रामायण एवं विशाल भंडारे के तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन 21 जनवरी को किया जा रहा है। जिसके लिए नगर पंचायत क्षेत्र एवं कार्यालय को रंग बिरंगी इलेक्ट्रॉनिक झलार, केसरिया झंड़ो व फूलों से सजाकर भगवामय करने की तैयारी जोरो पर  है।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए 21 जनवरी को नगर पंचायत अशराफपुर किछौछा में स्थित काली माता चौरा से डीवहरे बाबा नई बस्ती तक कलश यात्रा,22 जनवरी को नगर पंचायत कार्यालय पर अखंड रामायण पाठ एवं 23 जनवरी को विशाल भंडारे का आयोजन करने का कार्यक्रम बनाया गया है। नगर पंचायत क्षेत्र को भगवा झंडे से भी सजाया जा रहा है। तैयारियों के संदर्भ में जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने बताया कि कुछ कुंठित मानसिकता रखने वाले आततायियों एव राजनीतिक विचारधारा रखने वाले लोगों के कारण  प्रभु रामचंद्र जी 500 वर्ष तक वनवास में रहे।500 वर्षों तक वनवास काटने के बाद अयोध्या में स्थित भव्य मंदिर में प्रभु श्री रामचंद्र जी पुनः विराजमान हुए और हम लोग का सौभाग्य कि हम सब भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। इस ऐतिहासिक पल के 1 वर्ष पूरा होने पर नगर पंचायत क्षेत्र में धार्मिक आयोजन के साथ-साथ प्रसाद वितरण के लिए भव्य भंडारे का आयोजन उपरोक्त तिथियां के अनुसार किया जा रहा है। हालांकि हिंदू पंचांग के अनुसार यह तिथि 11 जनवरी को थी जो 11 जनवरी से 23 जनवरी तक मनाई जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version