आलापुर अंबेडकर नगर। नवगठित नगर पंचायत जहांगीरगंज की प्रथम दलित महिला नगर पंचायत अध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी को लिखित रूप से आदेशित किया है कि नगर पंचायत में मेरा कोई प्रतिनिधि नहीं है और बिना मेरी जानकारी या मेरे संज्ञान में लिए कोई कार्य नहीं करेंगे। मालूम हो नवगठित नगर पंचायत जहांगीरगंज की प्रथम महिला अध्यक्ष सुनीता ने कहा कि कुछ लोग नगर पंचायत अध्यक्ष का प्रतिनिधि बताकर नगर पंचायत में अवरोध और विकास कार्यों में रोड़ा बनते हैं लेकिन मैं स्पष्ट रूप से कह रही हूं कि मेरे प्रतिनिधि मेरे सभी नव निर्वाचित सभासद है और भविष्य में नगर पंचायत में विकास कार्यों का सभी फैसला सभासद एवं मेरे द्वारा किया जायेगा। इस मौके पर डा बीआर अंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी के साथ नगर पंचायत के सभासद मौजूद रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता के इस फैसले का स्वागत करते हुए नव निर्वाचित सभासदों ने कहा कि नगर पंचायत जहांगीरगंज में डा बीआर अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर एक दलित महिला अध्यक्ष ने अपनी जिम्मेदारी संभाली जिससे लोकतन्त्र बहाल हुआ है और इससे लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी और समाज में महिला सम्मान को बल मिलेगा।