जलालपुर अम्बेडकर नगर। विकास खंड जलालपुर के शेखपुरा राजकुमारी गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। गोपूजन व माल्यार्पण के साथ मेले का उद्घाटन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुमित सिंह ने किया।प्रभारी उपमुख्यचिकित्साधिकारी डॉ एसके तिवारी के संचालन में आयोजित मेले के दौरान पशु चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र यादव ने विभिन्न प्रकार की पशुबीमारियों व टीकाकरण के बारे में पशु पालकों को विस्तार से जानकारी दी गयी। मेले में 156 पशुपालकों के 278 पशुओं का इलाज व दवा का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर फार्मासिस्ट जैसराम,पशु प्रसार अधिकारी मुन्ना लाल ,पशुधन प्रसार अधिकारी अखंड ज्योति मिश्र समेत अन्य मौजूद रहे।