◆ मनमोहक झांकियां एवं गगन भेदी जय श्री राम के नारों से गुंजमान रहा बसखारी कस्बा
बसखारी अंबेडकर नगर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रभु श्री रामचंद्र जी के जन्मोत्सव को मनाने के लिए बसखारी बाजार में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। अयोध्या में प्रभु श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर में विराजमान होने एवं चैत्र रामनवमी के महापर्व के इस पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए गुरुवार को निकाली गई शोभा यात्रा में प्रभु श्री रामचंद्र जी की 10 फीट ऊंची प्रतिमा के साथ राम लक्ष्मण सीता हनुमान जी सहित कई झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही।शोभायात्रा में भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारियों एवं नगर पंचायत प्रशासन नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में मुस्तैद रहा। शोभायात्रा में प्रभु श्री रामचंद्र जी की भव्य प्रतिमा के सामने पूजा अर्चना एवं प्रभु श्री रामचंद्र जी की आरती उतारने के लिए आयोजित मंडल के सदस्यों के साथ स्थानीय लोग काफी भीड़ लगी रही।अंग्रेजी बैंड, डीजे की धुनों पर बज रहे भक्ति मय गानों पर श्री राम भक्तिरस में डूबे नजर आए। बसखारी बाजार के बीचो-बीच नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने लगाए गए मंच पर पहुंचकर आयोजक मंडल के सदस्यों एवं सांस्कृतिक एवं धार्मिक कलाकृति प्रस्तुत करने वाले कलाकारों का माला पहनाकर एवं भगवा अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया। इस दौरान आयोजक टीम के द्वारा भी प्रभु श्री रामचंद्र जी की प्रतिमा को लेकर कई लोगों को सम्मानित किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर एवं लोगों को भगवा अंग वस्त्र पहनकर स्वागत किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा भी मौजूद रहे।इस दौरान पूर्व प्रधान रामकुमार गुप्ता, दिनेश गोस्वामी, विकास,शिवम, सभासद सूरज लाल उपाध्याय, प्रदीप कुमार, लालमन रावत,रोहित, रमेश, विनोद कुमार,भरत लाल,सुमित गुप्ता, सत्यम सिंघल,साहिल सोनी, अभिषेक गुप्ता, रविकांत,पवन मद्धेशिया, हिमांशु सोनी सहित हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष राम भक्त मौजूद रहे।
नगर पंचायत की व्यवस्था से गदगद दिखे राम भक्त
नगर पंचायत के तरफ से भी साफ सफाई, चूने का छिड़काव, पानी के टैंकर आज कई व्यवस्थाएं शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए मुहैया कराई गई थी। बसखारी बाजार में समाजसेवियों के द्वारा भी राम भक्तों के लिए कई स्थानों पर पेयजल एवं जलपान की भी व्यवस्था की गई थी। वही नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने शोभायात्रा में शामिल रहकर नगर पंचायत के द्वारा की गई व्यवस्था की देखरेख करते रहे। नगर पंचायत ओंमकार गुप्ता के द्वारा किए गए स्वागत कार्यक्रम एवं नगर पंचायत के द्वारा की गई व्यवस्था से शोभायात्रा में शामिल लोग गदगद दिखे।
सुरक्षा व्यवस्था में प्रशासन भी पूरी मुस्तादी के साथ जुटा रहा
बसखारी बाजार में निकलने वाली श्रीराम जन्म उत्सव शोभायात्रा कुशलपूर्वक संपन्न करने के लिए पुलिस व प्रशासन के अधिकारी क्षेत्र में ग्रस्त करते रहे। उप जिलाधिकारी टांडा मोहनलाल गुप्ता, क्षेत्राधिकार सुरेश कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक बसखारी संत कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रियंका मिश्रा, उपनिरीक्षक राम बहादुर यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल के जवानो ने सुरक्षा की बागडोर संभाल रखी थी।