अयोध्या। आईसीएससी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणामों में एचसीजे एकेडमी के छात्रों का प्रर्दशन उत्कृष्ट रहा। परिणाम में विद्यालय के सभी छात्र उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल मे सूरज सिंह ने 94 प्रतिशन अंक प्राप्त किया। इण्टरमीडियट हिमांशी ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। विद्यालय की प्रबंधक निर्देशका डॉ. शिक्षा जैन ने छात्राओं को लड्डू खिला कर व माला पहनाकर उनका उत्साह वर्धन कर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छात्राओं ने अच्छा अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन ही नहीं जिले का भी नाम रोशन किया है। छात्राओं ने अपने इस सफलता का श्रेय अध्यापिकाओं और माता-पिता को दिया है। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार तिवारी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहे।