अयोध्या। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश, अयोध्या क्षेत्र के बैनर तले मुख्य अभियंता वितरण कार्यालय परिसर में सातवें दिन भी निविदा/संविदा कर्मचारियों का आंदोलन जारी रहा। कर्मचारी दो माह से लंबित वेतन, फर्जी फेस अटेंडेंस और सबसे प्रमुख रूप से निविदा कर्मचारियों की अनुचित छंटनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। आंदोलनरत कर्मचारियों का आरोप है कि निविदा कर्मचारियों को अचानक और गलत तरीके से हटाया जा रहा है, जिससे यह आशंका बढ़ी है कि भविष्य में नई नियुक्तियों में भ्रष्टाचार कर रुपये कमाने की योजना बनाई जा रही है।
जिलाध्यक्ष जय गोविंद सिंह उर्फ बब्लू सिंह ने कहा कि जब तक कर्मचारियों की सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की। सभा में ज्ञान यादव, आनंद यादव, दया शंकर शुक्ल, धनराज सिंह, मुकेश यादव, आफताब, अंकित वियन मौर्य, श्रीनाथ तिवारी, अमित, निलेश गुप्ता, विवेक, सुग्रीव, सतेंद्र पांडेय, अनुराग श्रीवास्तव सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे और आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाई।