जलालपुर, अम्बेडकर नगर। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार शाम कटका थाना क्षेत्र के सेमरा चौराहे से शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली। देशभक्ति से ओत-प्रोत इस यात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए और दो किलोमीटर तक पैदल चलकर देश की सेना के पराक्रम को नमन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवर्तमान सांसद रितेश पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त कर देश की सुरक्षा को और मजबूत किया है।
यात्रा के आयोजन में मंडल अध्यक्ष प्रवीण गौड़, उमाकांत त्रिपाठी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अजय गौड़, तूफान सिंह, सोनू सिंह, सुनील गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, संजीव सिंह, पंकज मौर्य, विपिन मौर्य, संतोष पांडेय, करूणापति पाठक, संजय सिंह, भाजपा नेत्री शीतल रानी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और यात्रा को सफल बनाया। इस तिरंगा यात्रा के दौरान देशभक्ति के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा और लोगों में सेना के प्रति गर्व की भावना देखने को मिली।