जलालपुर, अम्बेडकर नगर। जलालपुर तहसील के बड़ेपुर पंचायत भवन व अहिरौली गांव में शुक्रवार को “प्रशासन चला गांव की ओर” कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आनंद शुक्ला स्वयं उपस्थित रहे और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।
सीडीओ आनंद शुक्ला ने कार्यक्रम की शुरुआत चार गर्भवती महिलाओं के गोद भराई संस्कार से की। इस मौके पर पोषण और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के लिए विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए गए थे।
चौपाल के दौरान सीडीओ ने ग्रामीणों से बिजली आपूर्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, हैंडपंप की स्थिति और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जानकारी ली। उन्होंने बताया कि गांव में कुल 52 हैंडपंप लगाए गए हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 92 लाभार्थियों का चयन किया गया है।
मनरेगा के तहत किए गए कार्यों की सूची ग्रामीणों के सामने पढ़कर सुनाई गई और उनकी वास्तविकता की पुष्टि की गई। साथ ही गांव में निर्मित सामुदायिक शौचालयों की स्थिति की भी समीक्षा की गई।
सीडीओ ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी और कहा कि जो पात्र व्यक्ति अब तक योजनाओं से वंचित हैं, वे अपने नजदीकी अधिकारियों से संपर्क कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) संजय सैवाल, खंड विकास अधिकारी रामविलास, एडीओ पंचायत बृजेश तिवारी, सीडीपीओ शेषनाथ वर्मा, अधीक्षक डॉ. जयप्रकाश सहित अनेक विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी और अधिकारियों की तत्परता से कार्यक्रम को सराहनीय सफलता मिली।