Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर समस्याओं से जूझ रहा है राजकीय पशु चिकित्सालय

समस्याओं से जूझ रहा है राजकीय पशु चिकित्सालय

0

◆ जर्जर भवन दुर्घटना को दे रहें हैं दावत


जलालपुर,अंबेडकर नगर। राजकीय पशु चिकित्सालय कृतिम गर्भाधान केंद्र आज भी विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है। सिर्फ यह चिकित्सालय फार्मासिस्ट व चतुर्थ श्रेणी के सहारे चल रहा है। प्रदेश सरकार अस्पतालों की दशा सुधारने के लिए तमाम प्रयत्न कर रहा है, इसके बावजूद भी अस्पतालों की स्थिति सुधारने का नाम नहीं ले रहा है। यही हाल है राजकीय पशु चिकित्सालय कृतिम गर्भाधान केंद्र जलालपुर का है। वर्षों पूर्व बना अस्पताल जर्जर हो चुका है, किसी तरीके से भवन मे बैठ कर स्टाफ पशुओं का इलाज करने को मजबूर है।



वही इसके सामने फार्मासिस्ट व चतुर्थ श्रेणी के लिए बना आवास भी वर्षों से जर्जर है जिसमें ताला लगा हुआ। इस भवन का हालत इतना खराब है वह कभी भी धराशायी हो सकता है। इस अस्पताल में फार्मासिस्ट जैशराज व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामगोपाल तैनात हैं। इनके अलावा कोई भी स्टाफ नहीं है । जब अस्पताल का जायजा लिया गया पता चला कि उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ महेश प्रसाद 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो गए हैं, तबसे यहां पर कोई डॉक्टर भी नहीं है। फार्मासिस्ट जैसराज ने बताया की दवाएं उपलब्ध है, लेकिन हम लोगों का आवास नहीं है जो आवास है वह कई साल से जर्जर हालत में पड़ा हुआ जिसमें कोई रहने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है, जबकि यहां और भी स्टाफ की जरूरत है लेकिन उनका भी पद आज तक वर्षों से खाली पड़ा हुआ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version