◆ जर्जर भवन दुर्घटना को दे रहें हैं दावत
जलालपुर,अंबेडकर नगर। राजकीय पशु चिकित्सालय कृतिम गर्भाधान केंद्र आज भी विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है। सिर्फ यह चिकित्सालय फार्मासिस्ट व चतुर्थ श्रेणी के सहारे चल रहा है। प्रदेश सरकार अस्पतालों की दशा सुधारने के लिए तमाम प्रयत्न कर रहा है, इसके बावजूद भी अस्पतालों की स्थिति सुधारने का नाम नहीं ले रहा है। यही हाल है राजकीय पशु चिकित्सालय कृतिम गर्भाधान केंद्र जलालपुर का है। वर्षों पूर्व बना अस्पताल जर्जर हो चुका है, किसी तरीके से भवन मे बैठ कर स्टाफ पशुओं का इलाज करने को मजबूर है।
