बसखारी अंबेडकर नगर। राम अवध स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसदहा शुक्लबाजार का 16वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।समारोह के मुख्य अतिथि प्रबन्धक/पूर्व सांसद/विधायक त्रिभुवन दत्त रहें। विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि आज के ही दिन इस महाविद्यालय की स्थापना की गई थी। विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जो दुनिया के छठे नम्बर के विद्वान नही बल्कि विश्व के नंबर एक विद्वान थे।उन्होंने कहा था कि इंसान को अगर अपनी सफलता की मंजिल को छूना है तो उसके लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। क्योंकि बगैर शिक्षा के इंसान अपनी ऊंचाइयों को नहीं छू सकता।इस मुल्क में सामाजिक व्यवस्था के तहत जब हमारी बहनों को,हमारी माताओ को पढ़ने लिखने पर रोक थी।तब ऐसे समय में 26 जनवरी 1950 को परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान बनाकर जहां हर समाज के लोगों को जिंदगी के हर पहलू में सम्मान व स्वाभिमान की जिंदगी जीने का अवसर दिया ।आज बेटियों को मास्टर,डॉक्टर, इंजीनियर,वकील,आईएएस,आईपीएस बनने का रास्ता किसी ने प्रशस्त किया तो बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने किया।उन्होंने कहा कि अगर बेटियों को आप ताकतवर बनना चाहते हैं तो उन्हें शिक्षित करना बहुत जरूरी है। इस दौरान महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया है।महाविद्यालय के निदेशक अधिवक्ता राहुल दत्त यशवर्धन ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा मौजूद अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी लोगों के सहयोग से ही यह महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। समारोह का कुशल संचालन डॉ०सुरेश कुमार विश्वकर्मा ने किया।इस दौरान महाविद्यालय की संरक्षिका बदामा देवी,प्राचार्य डॉ० रूपवती,पूर्व प्रमुख प्रमोद दत्त,डॉ०राजेश निषाद, डॉ०श्रवण कुमार उपाध्याय,डॉ०सुनील प्रजापति,डॉ०दीपक प्रजापति,डॉ०रितु मिश्र,सपा नेता रामप्यारे निषाद,रवींद्र यादव,रामचन्द्र वर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,सुनील मिश्र,कृष्ण कुमार पांडे,श्रीराम मौर्य,राम मूरत गौतम,आशाराम त्यागी,अश्वनी पांडे,राजबहादुर यादव,मायाराम गौतम,उमाकान्त यादव,राजेंद्र प्रसाद दाढ़ी,गंगा प्रसाद यादव,अजीत गौतम,रिंकू पांडे,संजय गौतम,प्रेमसागर प्रजापति,परशुराम प्रजापति,शिवपूजन यादव,जगदीश गौतम,रहमुल्ला खां,अमरेंद्र यादव,रोशनलाल गौतम,आशु सिंह,रामसुन्दर यादव,हरीलाल एडवोकेट,नायबे आलम,वासुदेव गौतम,पप्पू पांडे,विंदेश्वरी यादव,राजू यादव,रामसेवन यादव,पुद्द्न भाई,शौकतअली,बाकेलाल गौतम,यूसुफ,शिवकरन यादव,रामनाथ गौतम सहित भारी संख्या में छात्र एवं छात्राए मौजूद रही|