जलालपुर अम्बेडकरनगर। गलत इलाज से हुई प्रसूता की मौत के मामले में पीड़ित पिता ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है। विदित हो कि मालीपुर थाना क्षेत्र के खानपुर उमरन गांव निवासी संजय कुमार की बेटी नेहा का ऑपरेशन जलालपुर स्थित देव मेडिकल स्टोर पर डॉक्टर पवन कुमार ने किया था। 27 नवंबर को पुत्री के ऑपरेशन से पुत्री पैदा हुई किंतु 28 नवंबर मंगलवार की सुबह 10 बजे उसकी हालत खराब होने लगी। उसका शरीर ठंड पड़ने लगा और सांस रुक रुक कर आने लगी। जब यह बात यहां तैनात कर्मी से बताया गया तो उसने सभी परिजनों को बाहर निकाल कर दरवाजा बंद कर लिया और इलाज का बहाना बनाता रहा। घंटो समय बीतने के बाद हम लोग जबरिया वार्ड में घुसे तो देखा मेरी बेटी की सांस धीरे-धीरे चल रही थी ।पूरा शरीर ठंडा पड़ चुका है। यह हाल देकर वहां मौजूद सभी परिजन रोने लगे। इसके बावजूद यहां के स्टाफ ने तो न तो मरीज को कहीं भेजा और ना ही किसी अन्य डॉक्टर को बुलाकर इलाज कराया। हम लोग जबरिया अपनी बेटी को निजी वाहन से अकबरपुर ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गलत इलाज,दवा और ऑपरेशन से हमारी बेटी की मौत हुई है।पत्नी की हालत खराब है हम लोग पुलिस से शिकायत करना चाहते हैं किंतु पत्नी की दशा गंभीर होने के कारण अभी तक शिकायत नहीं कर पाए। डॉक्टर पवन कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर में पहले तैनात थे। वर्तमान समय में आजमगढ़ जनपद के किसी अस्पताल के अधीक्षक हैं किंतु वह यहां जलालपुर में भवन किराए पर लेकर ऑपरेशन करते हैं । जबकि इससे पूर्व भी कई लोगों की मौत हो चुकी है परन्तु किसी तरीके से सुलह समझौता करा कर मामले को रफा दफा कर दिया गया। मौजूदा समय मे अस्पताल मे ताला बंद कर सभी फरार है।