आलापुर अंबेडकर नगर। विकास खण्ड जहांगीर गंज मे आवारा पशुओं से किसान परेशान हो रहे हैं झुण्ड के झुण्ड पशु खेत में खड़ी फसलों को चट कर जा रहे हैं जिससे क्षेत्र के किसानों में रोष व्याप्त है। मालूम हो इस समस्या को दूर करने में जिम्मेदार अधिकारी कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। जहांगीर गंज विकास खण्ड में पदुमपुर, तेंदुआइकला, शंकरपुर बर्जी, खरुवाव, इटौरी बुजुर्ग,देवरिया, अल्लीपुर बर्जी, टंडवा जलाल आदि गांवों में अवारा पशुओं से किसान परेशान हो रहे हैं। पशु आलू, सरसों, गेहूं की फसलें बर्बाद कर दे रहे । किसान भोलेनाथ शर्मा ने कहा कि उनकी आलू की फसल अवारा पशुओं ने बर्बाद कर दिया, शंकर पुर बर्जी के शशीकांत मिश्रा ने कहा कि हमने समस्या के निदान के लिए कई बार प्रार्थना पत्र भी दिया लेकिन जिम्मेदार अधिकारी नहीं सुन रहे हैं।खण्ड विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि जल्द सभी अवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में भेज दिया जाएगा।