अयोध्या, 27 नवम्बर। सांसद लल्लू सिंह के प्रयासों की बदौलत दशरथ समाधि से दिलासीगंज बंधा का जल्द निर्माण प्रारम्भ होगा। शासन की तरफ से इसकी स्वीकृति मिल गयी है। क्षेत्रवासियों द्वारा काफी दिनों से इसकी मांग की जा रही है।
सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में अयोध्या को विश्व की सर्वोत्तम नगरी बनाने के उद्देश्य से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां परियोजनाओं की श्रृंखलाएं प्रदान की है। जिससे अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर परिवहन समेत सभी वैश्विक मानकों के अनुसार सुविधाएं प्राप्त हो सके।
उन्होंने बताया कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को वैश्विक मानकों के अनुसार सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार कटिबद्ध है। अयोध्या में अंतराष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। विदेशी पयर्टकों व भारत के विभिन्न स्थानों से आने वाले भक्तों की सुविधा हेतु अयोध्या में एयरपोर्ट निर्माण का कार्य प्रगति पर है।
उन्होने बताया कि अयोध्या को विश्व स्तर की नगरी के रूप में सजाया व सवांरा जा रहा है। राम मंदिर के निर्माण होने के साथ-साथ अयोध्या आने वाले श्रृद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है। जिसके लिए अयोध्या को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किया जा रहा है। पर्यटन बढ़ने से अयोध्या में रोजगार के नये अवसर उपलब्ध होगें।