Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर डॉ. सुरेश लाल श्रीवास्तव स्वामी विवेकानंद यूथ आइकॉनिक अवॉर्ड से हुए सम्मानित

डॉ. सुरेश लाल श्रीवास्तव स्वामी विवेकानंद यूथ आइकॉनिक अवॉर्ड से हुए सम्मानित

0

जलालपुर अम्बेडकर नगर। अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ द्वारा दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित स्वामी विवेकानंद यूथ आइकॉनिक अवॉर्ड के मौके पर जलालपुर तहसील क्षेत्र के निवासी तथा राजकीय हाई स्कूल जहाँगीरगंज के प्रधानाचार्य डॉ. सुरेश लाल श्रीवास्तव को स्वामी विवेकानंद यूथ आइकॉनिक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।दिल्ली पुलिस अकादमी के डिप्टी डॉयरेक्टर जितेन्द्र मणि त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट कर्नल अमरदीप त्यागी, कारगिल वॉर योद्धा कैप्टन अखिलेश सक्सेना, लेखिका शिखा सक्सेना तथा अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष योग गुरु मंगेश त्रिवेदी, महासंघ की कोषाध्यक्ष मोनिका शर्मा के द्वारा डॉ. सुरेश लाल श्रीवास्तव को उक्त सम्मान इनके युवा शक्ति में समाज सेवा, देश सेवा एवं मानवीय मूल्यों के अभिवर्धन स्वरूप उत्कृष्ट लेख एवं काव्य सृजन सन्दर्भ में तथा बतौर प्रधानाचार्य राष्ट्र भविष्य बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए सराहनीय योगदान के परिप्रेक्ष्य में प्रदान किया गया।ध्यातव्य हो कि राष्ट्रीय युवा दिवस अवसर पर ही संगम अकादमी कोटा राजस्थान के निदेशक ओमप्रकाश लववंशी द्वारा स्वामी विवेकानंद मेमोरियल अवॉर्ड तथा गोल्डेन इरा बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा स्वामी विवेकानंद यूथ आइकॉन अवॉर्ड से भी सुरेश लाल श्रीवास्तव सम्मानित किये गये।इनके सम्मानित जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, जिला समन्वयक माध्यमिक शिक्षा जितेन्द्र पाण्डेय, राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल रामगढ़ यदुनाथ प्रसाद यादव,प्रधानाचार्य हरेन्द्र प्रताप यादव, प्रधानाचार्या सुमित्रा देवी, डॉ. तारा वर्मा, अनुपमा उपाध्याय, आशा वर्मा, प्रमिला वर्मा तथा शिक्षिका छाया देवी, विभा सिंह, अनुपम सिंह, डॉ. प्रियंका तिवारी, शिक्षक मुकेश कुमार, राम जतन वर्मा, प्रदीप कुमार, पारस नाथ पाल आदि द्वारा बधाईयाँ देते हुए हार्दिक खुशी बीच शुभकामनाएं दी गईं हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version