जलालपुर अम्बेडकर नगर। नगर जलालपुर को खूबसूरत बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। जल्द ही नगर क्षेत्र का मालीपुर चौराहा बिल्कुल नये अंदाज में नजर आयेगा। चौराहे को मॉडर्न लुक देने के लिए चौराहे पर घोड़े पर सवार छत्रपति शिवाजी की भारी भरकम मूर्ति लग चुकी है ।जिसे सजाने सवारनें का कार्य अंतिम रुप मे चल रहा है। उम्मीद है कि पखवारा भर के अंदर मूर्ति का अनावरण कर दिया जायेगा। सोमवार को मूर्ति स्थापना के जारी काम के दौरान चबूतरा बनने के बाद देश की महान विभूति शिवाजी की मूर्ति निर्माण स्थल पर पहुंची तो देखने के लिए यहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी। एसडीएम पवन जायसवाल, तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव व कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह ने अपनी देख रेख में मूर्ति को उतरवाया और यहां हो रहे कार्य का जायजा लिया। एसडीएम पवन जायसवाल ने बताया कि मूर्ति लगाने के साथ साथ चौराहे के सुन्दरीकरण भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यहां लगी प्रतिमा को जब भी कोई देखेगा तो उस में राष्ट्र प्रेम का भाव आयेगा।