अयोध्या। दीपोत्सव को लेकर तैनात किए मजिस्ट्रेटों को जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह तथा एसएसपी राजकरन नैयर ने रामकथा पार्क में दायित्व ब्रीफिंग किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि दीपोत्सव मेला में तैनात किये गये सभी अधिकारी समय से पूर्व ही अपने ड्यूटी प्वाइंट पर रहेंगे और उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है उसका सतत निर्वाहन करेंगे। उन्होंने कहा कि ड्युटी के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जाय तथा उन्हें पूर्ण सहयोग भी प्रदान किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बंधित मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारीगण संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने कहा कि दीपोत्सव के दौरान सभी अधिकारियों की जिन-जिन स्थानों पर तैनाती की गयी है वह अपने स्थानों पर ही रहेंगे तथा कोई भी दिक्कत होने पर अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करायेंगे। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव में तैनात किये गये वालंटियरों, ड्यूटी हेतु लगाये गये अधिकारियों व कर्मचारियों तथा दीपोत्सव के कवरेज हेतु मीडिया बंधुओं के लिए पास जारी किये गये है, जिसके माध्यम से उन्हें प्रवेश दिया जाय।
मेलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल ने तैनात किये गये मजिस्ट्रेटों के दायित्वों एवं ड्युटी प्वाइंट के बारे में बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया। पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुबन कुमार सिंह ने तैनात किये गये पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी स्थलों तथा सुरक्षा हेतु किये गये अन्य प्रबन्धों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान तैनात किये गये सभी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारीगण एवं अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।