Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या किसान समस्याओं को लेकर राज्यपाल व सीएम को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट...

किसान समस्याओं को लेकर राज्यपाल व सीएम को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा

0

अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने आवास विकास परिषद पूराक प्रथम एवं आवास विकास परिषद भूमि बाजार योजना के प्रभावित किसानों ने तहसील सदर के तिकुनिया पार्क में पंचायत की। पंचायत में अधिकारियों के न पहुंचने पर किसान पैदल मार्च करते हुए बस स्टॉप के पास सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।

                  पंचायत की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कृष्ण चंद्र वर्मा ने किया। पंचायत को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी देवनारायन सिंह, जिलाध्यक्ष अमेठी चुन्नू सिंह, मंडल उपाध्यक्ष आर्य, जिला जीत वर्मा, फरीद अहमद ने सम्बोधित किया।

 अयोध्या जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने पंचायत में बताया की माझा शाहनेवाजपुर माझा बरहटा माझा कुड़ा केशवपुर में किसानों ने अपने ग्राम सभा की आधी जमीन आवास विकास को पहले दे दी। अब जो जमीन बची है केवल जीवन यापन और घर बनाने के लिए ही है। अगर हमारी जमीन अब आवाज विकास परिषद ले लेगा तो हम लोग कहां जाएंगे। उन्होंनें कहा कि हम लोगों के जमीन पर बहुफसली खेती होती है। उसी से हम लोगों के परिवार का जीवन यापन होता है। हम लोग अपनी जमीन किसी भी कीमत पर परिषद को नहीं देंगे।

मंडल अध्यक्ष कृष्ण चंद्र वर्मा ने पंचायत में किसानों को आश्वासन दिया कि किसानों के साथ अन्य हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा कि मार्केट रेट को देखते हुए जिला प्रशासन सर्किल रेट जल्द घोषित करें।

 पंचायत में राजू तिवारी, गगन श्रीवास्तव, कन्हैया यादव, राम अवतार यादव, राजमान यादव, महिला जिला अध्यक्ष साविता मौर्य, महिला जिला महासचिव आसमा जवाहर, राकेश वर्मा, राजू निषाद, रामप्यारी धुरिया, जेपी किसान, राम सुरेश गौतम, बृजेश चौधरी, जितेंद्र यादव, गुड्डू दिनेश सहित बड़ी संख्या में किसानों की उपस्थिति रही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version